भागलपुर : आज दिनांक 24 10 2024 को भागलपुर के महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल, उप महापौर डॉक्टर सलाहुद्दीन हसन, नगर निगम स्थाई समिति के सदस्य सम्मानित वार्ड पार्षद श्रीसंजय सिन्हा ,डॉ प्रीति शेखर, दीपक साह ,निकेश कुमार, रंजीत मंडल, पंकज गुप्ता, कुमकुम द्विवेदी एवं नगर निगम के नगर प्रबंधक विनय यादव स्वास्थ्य प्रभारी विकाश हरि, योजना प्रभारी आदित जायसवाल,अतिक्रमण प्रभारी बिजली शाखा के प्रभारी आवास प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं निगम के अधिकारियों के द्वारा बूढ़ानाथ घाट पहुंचकर बूढ़ानाथ घाट सहित उपकार क्लब घाट एवं बम काली घाट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दरमियान बूढ़ानाथ घाट पर अंग सेवा समिति के अध्यक्ष अभय घोष सोनू, सचिव ठाकुर मोहित सिंह गप्पू ,विशाल कुमार, प्रहलाद चौधरी, अभिनव प्रकाश, संतोष सिंह, साजन कुमार मुन्ना आदि उपस्थित थे अभय घोष सोनू ने उपस्थित नगर निगम के मेयर एवं पार्षदों के सामने या आग्रह किया कि बाबा बूढ़ानाथ छठ घाट जो भागलपुर का ऐतिहासिक और सबसे भीड़ भाड़ वाला घाट रहता है। इस घाट को बनाने में आपकी बहुत ही अहम भूमिका पूर्व की तरह होनी चाहिए अंग सेवा समिति के संरक्षक पार्षद श्री संजय सिंह जी ने नगर निगम की ओर से स्थानीय समिति को या अस्वस्थ कराया कि किसी भी परिस्थिति में उक्त घाट में निगम की ओर से किसी भी तरह की कोई भी सहायता में कमी नहीं रहेगी।
सचिव ठाकुर मोहित सिंह गप्पू ने घाट पर सुसमय जेसीबी के द्वारा घाट की सफाई एवं समय अनुसार पर्याप्त मात्रा में पुआल और बालू आदि की व्यवस्था की बात रखी और साथ ही साथ उन्होंने ये आग्रह किया गया कि ऐसा लेबर प्रदान किया जाए। जो पानी के अंदर काम करता है। इस पर निगम के द्वारा निर्देश दिया गया कि लिखित आवेदन निगम को दे दिया जाए। ताकि समय रहते उक्त व्यवस्था की जा सके।