महापौर ने कई छठ घाट का किया निरीक्षण, जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने की कही बात
भागलपुर नगर निगम परिसर से आगामी महापर्व छठ को लेकर सफ़ाई, जलापूर्ति एवं रौशनी व्यव्स्था को लेकर आज मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने सभी प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया, इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मेयर उपमेयर के साथ-साथ दर्जनों पार्षद भी मौजूद थे, वहीँ मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि आगामी हिंदू के आस्था का महापर्व छठ पवित्रता से बीते श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो घाटों की सफाई रहे रोशनी पर्याप्त रहे इसकी व्यवस्था जल्द से जल्द दुरुस्त कर ली जाएगी । जिसमें भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी घाटों की साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था से लेकर कई मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जायेगा।