भागलपुर:मेडिकल रिप्रजेंटेटिव मांगों को लेकर कल हड़ताल पर
भागलपुर | फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएमआएआइ) के आह्वान पर 20 दिसंबर को मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (एमआर) अपनी लंबित मांगो को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। रेलवे स्टेशन चौक से कचहरी चौक तक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करेंगे। इसमें बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन (बीएसएसआरयू) के सदस्य शामिल होंगे।
रंजीत आचार्या ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान दवा कंपनियों के उत्पाद का प्रमोशन पूरी तरह से बंद रहेगा। एमआर की मुख्य मांगों में सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज एक्ट 1976 को लागू किया जाय शामिल है। दवा व सभी प्रकार की चिकित्सा उपकरणों के मूल्य पर लगे जीएसटी को खत्म करें। सेल्स के आधार पर उत्पीड़न और छंटनी बंद हो। एमआर की ट्रैकिंग एवं निगरानी के जरिए उनके निजता के अधिकार का हनन बंद हो।
भागलपुर:मेडिकल रिप्रजेंटेटिव मांगों को लेकर कल हड़ताल पर https://t.co/QNs2cwbTy5 pic.twitter.com/c1soJIuDCQ
— The Voice Of Bihar (@vobonlinenewss) December 19, 2023
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.