भागलपुर : आगामी काली पूजा को लेकर नाथनगर के बाबा मनोकामना नाथ मंदिर में सीटी डीएसपी 2 राकेश कुमार के नेतृत्व में नाथनगर पुलिस आंचल के अंतर्गत तीन थानों नाथनगर थाना, ललमटिया थाना एवं मसुदनपुर थाना के अधिकारी के उपस्थिति में नाथनगर सार्वजनिक पूजा समिति एवं शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में काली पूजा विसर्जन को शांतिपूर्वक और सौहार्द पूर्वक मनाए जाने को लेकर चर्चा की गई।
सार्वजनिक पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव ने काली पूजा विसर्जन के दौरान शांति समिति के सदस्यों एवं पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपील की। वहीं डीएसपी 2 राकेश कुमार ने बताया कि नाथनगर पुलिस आंचल के तीन थानों और सार्वजनिक पूजा समिति एवं शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई जिसमें आगामी होने वाली काली पूजा एवं उसकी विसर्जन शोभा यात्राको लेकर बैठक आयोजित की गई थी जिसमें शांति सद्भाव और आपसी भाईचारे के साथ विसर्जन कराए जाने को लेकर चर्चा की गई।
इस बैठक में सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार, नाथनगर के प्रभारी थाना प्रभारी शकील अंसारी, ललमटिया थाना अध्यक्ष राजीव रंजन, मधुसुदनपुर थाना के एएसआई रत्नेश कुमार सिंह, नाथनगर के सार्वजनिक पूजा समारोह समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव, महामंत्री देवाशीष बनर्जी और सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे।