भागलपुर : शांतिपूर्वक विषहरी पूजा को संपन्न कराने एवं थाने में जप्त शराब का जल्द विनष्टीकरण कराने को लेकर भागलपुर के समीक्षा भवन में बैठक आयोजित किया गया। आज के इस बैठक में भागलपुर जिला अधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी वरिय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार नवगछिया एसपी पूरन झा सिटी एसपी श्री राज सहित नवगछिया पुलिस जिला और कहलगांव के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पूजा समिति के सदस्य सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि अंगजनपद का प्रमुख पूजा बिहुला बिषहरी पूजा है इसको सभी पदाधिकारी मिलकर शांतिपूर्वक संपन्न कराने साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिले के थाना में जितने भी अवैध शराब को जप्त किया गया है सभी का जल्द से जल्द विनष्टीकरण कराए।