भागलपुर : हिन्दू स्वाभिमान यात्रा को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित
भागलपुर : आनंदराम ढनढनिया विद्या मंदिर के प्रांगण मे भाजपा भागलपुर की बैठक जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व मे किया गया। जिसमे हिन्दू स्वाभिमान यात्रा को सफल करने के लिए बैठक किया गया।भाजपा भागलपुर के द्वारा स्वाभिमान यात्रा को सफल करने को लेकर घर घर पर्चा देकर आमंत्रित किया जायेगा।
स्वाभिमान से जीना है तो हिन्दू बनना होगा:-संतोष कुमार
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं. इसका उद्देश्य हिंदू समुदाय को एकजुट करना बताया जा रहा है जिसका विषय है- ‘संगठित हिंदू – सुरक्षित हिंदू’, जिसमें हिंदुओं की एकजुटता पर जोर दिया गया है.
हिन्दू समाज के सहिष्णुता और उदारता का लाभ उठाकर एक सोची समझी रणनीति के तहत राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुओं का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है।इस स्थिति का सामना करने के लिए समस्त हिन्दू समाज को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठित करने की आवश्यकता आ पड़ी है।
प्रदेश मीडिया पेनेलिस्ट प्रीति शेखर ने कहा की बांग्लादेश में हिंदू बहनों और बेटियों पर हुए अत्याचार की पृष्ठभूमि में भारत में भी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हो सकती है, इसलिए चरमपंथी ताकतों से बचने के लिए हिंदू समुदाय को एकजुट करना जरूरी है।
जिला महामंत्री योगेश पांडेय ने कहा की हिंदुओं में संगठन ओर सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु संपूर्ण देश मे हिन्दू स्वाभिमान यात्रा निकाली जायेगी
इस अवसर पर अंजना प्रकाश,मनीष दास,राजेश टंडन, प्राणिक वाजपेयी, चन्दन ठाकुर, अमरदीप साह, निरंजन चंद्रवंशी, निरंजन साह, चन्दन कर्ण, रितेश घोष, प्रकाश साह,चन्दन उर्फ़ बिट्टू,धर्मेंद्र बब्लू,सुमित स्वशाश्वत, सौरव दास, योगेंद्र मिश्रा, शेखर सुमन, मनीष मिश्रा,दीपक केडिया आदि कार्यकर्ता शामिल होकर यात्रा को सफल करने की योजना बनाया गया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.