भागलपुर : आज देवीबाबू धर्मशाला मे भागलपुर के धार्मिक एवं समाजिक संगठन की बैठक जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व मे किया गया। जिसमे हिन्दू स्वाभिमान यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए बैठक किया गया। जिसमे सभी सदस्यों के द्वारा स्वाभिमान यात्रा को ऐतिहासिक करने को लेकर अपने अपने क्षेत्र मे उपस्थित सदस्यों के साथ 18 अक्टूबर को जिला स्कूल के मैदान मे आमंत्रित किया जायेगा।
इस बैठक मे नागरिक विकास समिति,हिन्दू इको सिस्टम, ईस्टन बिहार ऑफ़ चेम्बर, ड्रग एसोसिएशन, स्वर्णकार संघ, विश्वकर्मा महासंघ, बिहसरी पुजा केंद्रीय समिति, दुर्गा पुजा केंद्रीय समिति, काली पुजा केंद्रीय समिति के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने उपस्थित सभी समाजिक संगठन एवं पुजा समिति से आग्रह किया की आप सभी अपने कमिटी एवं आस पड़ोस को साथ लेकर जिला स्कूल मे आयोजित स्वाभिमान यात्रा मे शामिल होने का आग्रह किया।
इस अवसर पर कमल जायसवाल,संतोष साह,बिष्णु शर्मा, राकेश रंजन केसरी, गिरीश झा, राज किशोर गुप्ता, मुकेश हरी,श्रवन बाजोरिया, संजय पोद्दार, भोला मंडल,प्रदीप कुमार,शशि शंकर राय, मनीष दास,राकेश,प्रदीप जैन, संजय पोद्दार, विजय कुमार उर्फ़ पप्पू साह, निरंजन साह अशोक साह ने उपस्थित होकर स्वाभिमान यात्रा को ऐतिहासिक बनाने मे अपना पूरा योगदान देंगे।