भागलपुर: टीएमबीयू में स्नातक की मिड टर्म परीक्षा नवंबर में और फाइनल परीक्षा दिसंबर में ली जाएगी

GridArt 20231004 100050716

भागलपुर। स्नातक के चार वर्षीय कोर्स सत्र 2023-27 के पहले सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षा नवंबर के पहले हफ्ते में होगी। फाइनल परीक्षा दिसंबर में होगी। इसके लिए कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने मंगलवार को बैठक कर तिथियां तय की।

बैठक के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद कुमार झा ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी की। इसमें कहा गया है कि जिन छात्रों का पंजीयन हो चुका है वे 5 से 12 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरेंगे, जबकि विलंब शुल्क के साथ फॉर्म 13 और 14 अक्टूबर को भरा जाएगा।

दूसरी तरफ रजिस्ट्रेशन से वंचित छात्रों को टीएमबीयू प्रशासन ने इसके लिए एक मौका दिया है। ऐसे छात्रों को निर्देश दिया गया है कि वे 5 से 7 अक्टूबर तक 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ पंजीयन कराएंगे और परीक्षा फॉर्म भरने के लिए जो तिथि तय की गई है। उसके अनुसार ही परीक्षा फॉर्म भी भरेंगे। पहले विवि ने पंजीयन लिए 25 सितंबर तक की तिथि तय की थी।

पंजीयन की प्रक्रिया कॉलेजों में पूरी होनी थी और कॉलेजों को इसका डाटा विवि को 26 सितंबर तक उपलब्ध कराना था। लेकिन बड़ी संख्या में छात्र पंजीयन से वंचित रह गए। अंत में छात्रों ने डीएसडब्ल्यू से इस संबंध में मिलकर मांग की।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.