भागलपुर: सड़क हादसे में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में मौत गई मरने वाला घर से सब्जी लेने के लिए निकला था इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार युवक ने उसे रौंद दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दिया।
जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस के मदद से इलाज के चौसा अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मायागंज अस्पताल बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गया मरने वाले की पहचान थाना क्षेत्र के रहने वाला प्रमोद कुमार सिंह (42) के रूप में की गई है घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।