Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : मंत्री नितिन नवीन ने विभिन्न सामाजिक संगठनों की साथ की बैठक

ByKumar Aditya

फरवरी 12, 2025
IMG 20250212 WA0095

भागलपुर : 24 फरबरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम की सफलता के लिए आज स्थानीय चिन्मय होटल में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक हुई जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता, बिहार सरकार के नगर विकास एवं विधि मंत्री नितिन नवीन सहित सैकड़ो सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में बोलते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मोदी जी ने भागलपुर में स्मार्ट सिटी, सहित कई योजनाओं को दिया है। आगे विक्रमशिला विश्वविद्यालय, हवाई सेवा सहित कई कार्य होने है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भागलपुर सहित बिहार से काफी लगाव है। इसलिए हमलोग लाखों की संख्या में शामिल हो उनका स्वागत, अभिनंदन करें। बैठक में सभी सामाजिक संगठनों के लोगो ने अपनी अपनी बातों को रखा। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, भागलपुर की मेयर डॉ वसुंधरा लाल सुल्तानगंज के सभापति राजकुमार गुड्डू,, रोहित पांडेय, डॉ शंभु दयाल खेतान शरद सलारपुरिया, भोला मंडल, , अभय घोष सोनू, राजकिशोर गुप्ता,आलोक अग्रवाल, नितेश संथालिया, दिलिप जायसवाल, जगदीश डोलिया, अशोक जीवराजिका, संगीता तिवारी, जियाउर रहमान,रमन कर्ण डॉ, सोमन चटर्जी, संजय अग्रवाल, प्रकाश चंद्र गुप्ता, कमल जायसवाल, भाजपा जिला प्रवक्ता विनोद सिन्हा, प्राणिक वाजपेई,, रितेश घोष सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में आई एम ए, चैंबर ऑफ कॉमर्स, दुर्गा पूजा समिति, काली पूजा समिति, हवाई सेवा संघर्ष समिति, सहित कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के लोगो ने हिस्सा लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *