भागलपुर : नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के नया टोला, कहलगांव में मंगलवार की रात सरस्वती पूजा का मेला देखने के लिए अपने रिश्तेदार के साथ गई 13 वर्षीय किशोरी के साथ चार नाबालिगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस अधीक्षक ने एसीडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी कराई। इसके बाद एक आरोपित विधि विरुद्ध बालक को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
नवगछिया पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म को लेकर किशोर को गिरफ्तार किया। गोपालपुर-कहलगांव थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गंगा नदी क्षेत्र में सरस्वती पूजा देखने के दौरान घटना घटी है। अन्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।