Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : अकबरनगर से नाबालिग का अपहरण, पांच लाख की मांग

ByKumar Aditya

नवम्बर 6, 2024
27 10 2022 kidnapping 23165562

भागलपुर : अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौन से मंगलवार को दोपहर दो बजे नाबालिग मो. आलम का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। अपहरण के तीन घंटे बाद बदमाशों ने फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इस दौरान एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस अभी इतना ही बता रही है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, इंग्लिश चिचरौन निवासी आलम करीब दो बजे बाईपास पर गया था। आशंका है कि वहीं से उसका अपहरण हो गया। करीब पांच बजे युवक के मोबाइल से उसके बड़े भाई को फोन आया कि तुम्हारा भाई मेरे पास है। पांच लाख रुपये दोगे तो भाई को छोड़ देंगे। इसके बाद परिजनों ने अकबरनगर थाने को सूचना दी। अपहरणकर्ता बार बार अलग-अलग जगहों पर बुलाता था, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा था। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर चन्द्रभूषण ने बताया कि रात आठ बजे के बाद पुलिस को सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।