भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कचहरी चौकी स्थित दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा के सामने अपनी हाजिरी लगाते हुए मां का दर्शन किया वही विधायक अजीत शर्मा ने कहा मां सबों की मनोकामना पूर्ण करें विश्व का कल्याण करें सभी लोग सुखी व संपन्न रहे इसके लिए हमने मां दुर्गे से पूजा अर्चना कर लोगों के लिए वंदना की है की जग का कल्याण हो लोग निरोग रहे.
साथ ही उन्होंने 2024 के चुनाव को लेकर कुछ भी कहने से इनकार किया उन्होंने कहा आज नवरात्रि का अष्टमी पूजा है, यहाँ सभी माथा टेकने आते हैं मैं भी अपने पूरे परिवार के साथ जग के कल्याण को लेकर मां के दरबार पहुंचा, मैं राजनीति पर आगामी 2024 के चुनाव पर कुछ भी नहीं कहना चाहता, त्योहार के समय में कुछ भी टिप्पणी सही नहीं है ।