भागलपुर। सदर अस्पताल में बने माडल हॉस्पिटल का उद्घाटन भी छह सितंबर को होगा। सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू ने बताया कि उद्घाटन कितने बजे से होगा, इसको लेकर कोई आदेश तो नहीं आया है। लेकिन संभावना है कि छह सितंबर को दोपहर 12 बजे इस मॉडल हॉस्पिटल का उद्घाटन होगा। ये हॉस्पिटल तकरीबन पूरी तरह से तैयार है। इसके उद्घाटन के साथ ही ये जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। 100 बेड वाले इस मॉडल हॉस्पिटल में पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर तक की सुविधा होगी।
सदर अस्पताल परिसर में तैयार इस 100 बेड वाले मॉडल हॉस्पिटल का निर्माण 16 जनवरी 2022 से शुरू किया गया था। तय डेटलाइन यानी जनवरी 2024 से आठ माह बाद इस हॉस्पिटल के शुरू हो जाने की कवायद तेज हो गई है। हालांकि अभी भी इस हॉस्पिटल का कुछ काम बाकी है।