भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर में बड़े भाई अबू नसर की हत्या करने वाले छोटे भाई अबू साहिद के विरुद्ध उसकी मां इसरत जहां ने केस दर्ज कराया है।
इसरत ने पुलिस को बताया है कि गुरुवार को वह अपनी बेटी के पास थी तभी सूचना मिली कि बड़े बेटे की छोटे बेटे ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी है। यह भी पता चला कि हत्या करने के बाद उनका छोटा बेटा थाना चला गया। उन्होंने बताया कि बड़ा बेटा मानसिक रूप से कमजोर था और घर में सभी के साथ मारपीट करता था।
बड़े बेटे के डर की वजह से वह अपनी बेटी के पास रहती है। उनका कहना है कि किसी बात से तंग आकर उनके छोटे बेटे ने आक्रोश में अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। गुरुवार की सुबह हुसैनपुर के पाकीजाह चौक के पास अबू नसर को उसके छोटे भाई अबू सईद ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी।