Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर: सांसद आदित्य साहू बोले- समाज के अंतिम व्यक्ति पर पहुंच रही सरकार की योजनाएं, भारत बन रहा विकसित राष्ट्र

ByKumar Aditya

जनवरी 10, 2024
GridArt 20240110 184926108 scaled

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज सबौर प्रखंड के फतेहपुर एवं चंदेरी पंचायत शुभारंभ के मौके पर राजयसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा की विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में प्रधानमंत्री की परिकल्पना से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि भारत की अखण्डता और विकास के लिए केन्द्र सरकार की योजनाओं को इस यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. सांसद ने लोगों से आह्वान किया कि विकास के लि3ए केन्द्र सरकार की योजनाओं से जुड़कर वे लाभान्वित होने के लिए आगे आएं।

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा की कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के करोड़ों लाभार्थियों के जीवन में आया बदलाव साहस, संतुष्टि और सपनों की कहानी है। स्थानीय लोगों के दिलों में मोदी जी के लिए स्नेह और सम्मान का भाव इसी से जाहिर होता है कि विकसित भारत संकल्प के तहत जन जन तक विकास पहुंचाने की कोशिश कितनी सफल रही है।

पीरपैति विधायक ललन पासवान ने कहा की कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अद्भुत परिणाम सामने आ रहे हैं। आज देश के लाखों लाभार्थी सरकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने का माध्यम बन रहे हैं।

इसके उपरांत ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में शिरकत करी एवं लाभार्थियों से संवाद किया। इस कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के लाभाथियों को सिलेण्डरों का वितरण भी किया गया.

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार,पवन मिश्रा,दिलीप निराला,उमाशंकर,विजय कुशवाहा,कन्हाई मंडल, बंटी यादव,अभय वर्मन,प्राणिक वाजपेयी,सुनील सिंह,विनोद सिन्हा,आलोक सिंह बंटू, ई श्रीकांत कुशवाहा,सुमन भारती,नरेन्द्र झा,अविनाश कुमार पोद्दार, राजा अवधेश, गोवर्धन मंडल, गोपाल कृष्ण,रवि वर्मा, पाण्डव निराला, मामुन रशीद आदि उपस्थित थे।