Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर नगर निगम विवाद पहुंचा थाना, अब अभियंता-ओएस पर केस

ByKumar Aditya

दिसम्बर 18, 2024
Bhagalpur nagar nigam

भागलपुर। नगर निगम में कार्यपालक अभियंता बनाम पार्षदों का विवाद थाना पहुंच गया है। पिछले एक माह से जारी गतिरोध की आग सोमवार को तब भड़क गई, जब निगम प्रशासन ने जोगसर थाना में कुछ पार्षदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। मंगलवार को पार्षदों ने न सिर्फ कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार सिंह पर बल्कि कार्यालय अधीक्षक मो. रेहान पर एससीएसटी थाना में दलित अत्याचार का मामला दर्ज करा दिया।

एससीएसटी थाना में एफआईआर कराने वाले पार्षद अनिल कुमार पासवान का आरोप है कि इंजीनियर ने 14 दिसंबर को उनके कार्यालय में अपशब्द कहा, जातिसूचक शब्द बोलकर अपमानित किया। वहीं सोमवार को अभियंता के पुतला दहन के बाद मो. रेहान ने भी जातिसूचक शब्द बोलकर कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालते हैं। अपने आपको नेता समझते हैं, सबको बर्बाद कर देंगे। अनिल का कहना है कि उस वक्त उनके साथ वार्ड 50 के पार्षद पंकज गुप्ता भी थे। उन्होंने कहा कि अनिल पासवान सम्मानित पार्षद हैं। आप ऐसा कैसे कह सकते हैं, तबतक पार्षद प्रतिनिधि बंटी अली, प्रदीप जोशी, दीपक साह व पार्षद अभिषेक मिश्रा व नंदिकेश शांडिल्य भी आ गए। मंगलवार को मेयर चेंबर में दर्जन भर से ज्यादा पार्षद जमा हुए और इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की। इस पर मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने कार्यालय अधीक्षक मो. रेहान को बुलवाया। उनसे पूछा कि आपने केस दर्ज क्यों किया? उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त के आदेश पर हमने केस किया है। इसके बाद मेयर ने कहा कि इस संबंध में नगर आयुक्त के आने पर बात की जाएगी।

पार्षदों पर मुकदमा दुर्भाग्यपूर्ण अमृता राज

भागलपुर। लोकतंत्र में जनहित की बात पर आवाज बुलंद करने वाले पार्षदों पर निगम प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज होना दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। जनप्रतिनिधियों पर सवाल उठाने पर केस दर्ज कराना निगम में अफसरशाही और तानाशाही को दर्शाता है। यह बातें वार्ड 16 की पार्षद अमृता राज ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा, आम जनता सबसे पहले निचले स्तर के जनप्रतिनिधि (पार्षद) से ही उम्मीद रखते हैं।

पुतला दहन व प्रदर्शन में नामजद केस

भागलपुर। नगर निगम के कार्यपालक अभियंता का पुतला दहन करने और प्रदर्शन के मामले में जोगसर थाने में केस दर्ज कराया गया है। पार्षदों में संजय सिन्हा, रंजीत मंडल, अनिल पासवान, निकेश कुमार, पंकज गुप्ता और पार्षद पति शशि मोदी को केस में नामजद किया गया है। चार-पांच अज्ञात पर भी केस दर्ज कराया गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading