भागलपुर,। नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक मो. रेहान अहमद के खिलाफ ईडी दफ्तर में शिकायत दर्ज करा दी गई है। नामी और बेनामी संपत्ति की खरीद-फरोख्त संबंधी दस्तावेजों को साक्ष्य के तौर पर पार्षद अभिषेक मिश्रा ने गुरुवार को ईडी दफ्तर में जाकर संयुक्त निदेशक प्रवर्तन निदेशालय पटना बिहार के नाम से आवेदन दिया। साथ ही इस संबंध में डाक के माध्यम से विभाग में शिकायत पत्र भेजा है।
इसी क्रम में पार्षद अभिषेक मिश्रा की ओर से लिखित शिकायत पटना स्थित ईडी दफ्तर में जमा की गई। निगम के कार्यालय अधीक्षक मो. रेहान अहमद ने कहा कि मेरे पास जितनी संपत्ति है, सबका लेखा-जोखा सरकार के पास है। अपनी संपत्ति का ब्योरा देने के बाद ही हमारे वेतन का भुगतान होता है। ऐसे में जिस भी संपत्ति की जांच की बात कही जा रही है, उसका सारा ब्योरा सरकार के पास है।