भागलपुर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के गोपालपुर रेलवे ओवरब्रिज के समीप गोरखपुर बड़हल थाना क्षेत्र निवासी ट्रक ड्राइवर सह ट्रासंपोर्टर बलराम यादव की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस आत्महत्या के एगंल पर जांच कर रही है तो परिजन हत्या की बात कह रहे हैं। परिजनों ने कहा कि टोल कर्मी को रुपया नहीं देने पर मारपीट कर हत्या कर दी गई है। पुत्र सतीश यादव ने लिखित आवेदन देकर टोल कर्मी मुकेश कुमार, नीतीश कुमार, पुरुषोतम कुमार, संजीव कुमार और टोल मैनेजर संतोष कुमार के अलावा तीन चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस की टीम शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। सिटी एसपी के आदेश पर नामजद चार लोगों को गिफ्तार किया गया है।
पोस्टमार्टम में आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। पुलिस की टीम ट्रक के केबिन से एक पत्र प्राप्त किया है जिसमें आत्महत्या की बात लिखी हुई है। परिजनों ने कहा कि टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरा में सब कुछ कैद है। मृतक बलराम यादव को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी। घटना से पहले फोन पर परिजनों से बात भी की थी। मृतक को चार पुत्री और एक पुत्र है।
ट्रक ड्राइवर की मौत मामले में अनुसंधान उलझ गया है। पुलिस की टीम आत्महत्या के एंगल पर जांच कर रही है। लेकिन परिजनों द्वारा जो जानकारी पुलिस को दी गई है उसमें कई पेच हैं। पुत्र सतीश यादव ने बताया है कि पिता दुर्गापुर से सरिया लोड कर 27 अगस्त की रात्रि 11 बजे टोल के बूथ संख्या 6 से गुजर रहे थे। ट्रक का पिछला हिस्सा टकरा गया। क्षति होने के बाद उनके पिता के साथ टोल कर्मी द्वारा मारपीट की गई। 70 हजार रुपये की मांग की जा रही है। पिता ने 20 हजार रुपये देने की बात कही थी। टोल कर्मी द्वारा दो दिनों तक मारपीट की गयी और हत्या कर उनके शव को लटका दिया गया। सतीश यादव ने बताया कि ये सभी बातें उनके पिता ने घर पर फोन कर बतायी थी।
न्याय की मांग
भागलपुर जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीप नारायण सिंह, वरिष्ठ उपाघ्यक्ष राजा कुमार यादव ने एसएसपी को पत्र लिखकर मृतक बलराम यादव की मौत मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
चालक सह ट्रांसपोर्टर बलराम मौत मामले में जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम में आत्महत्या की बात सामने आई है। ट्रक के केबिन से सुसाइट नोट भी बरामद किया गया है। इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है। -राज, सिटी एसपी