भागलपुर। 25 नवंबर की अहले सुबह जोगसर थाना क्षेत्र अंर्तगत खरमनचक के एक बंद रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट होने से पिता-पुत्र की मौत मामले की दोबारा जांच शुरू की गई है। इस मामले में शनिवार को नया मोड़ तब आ गया जब ऋतु शर्मा ने जमीनी विवाद में षड्यंत्र रचकर जान से मारने का मामला जोगसर थाना में दर्ज कराया है। पुलिस की टीम घटना के पीछे वजह शॉर्ट सर्किट के एंगल पर जांच पड़ताल कर रही थी। बता दें कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान खरमनचक निवासी किशन कुमार झुनझुनवाला (50 साल के आसपास) और उनके पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ प्रसून झुनझुनवाला (25) के रूप में की गई थी।
इस संदर्भ में जोगसर थानाघ्यक्ष केडी सिंह ने बताया कि शनिवार को ऋतु शर्मा ने सिलेंडर ब्लास्ट मामले में नया आवेदन दिया है। जिसमें नोकर और एक परिवार के ही एक व्यक्ति के खिलाफ षड्यंत्र रचकर हत्या करने की साजिश का आरोप लगाया गया है। थानाघ्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पहले इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया था।