भागलपुर। जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक में स्थित रेस्टोरेंट में हुए धमाके में पिता-पुत्र की मौत मामले में पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लग सका है। पुलिस ने रेस्टोरेंट के स्टाफ से कई घंटे तक पूछताछ की पर मामले का खुलासा हो सके ऐसा सुराग नहीं मिला है।
उक्त स्टाफ ने पुलिस को बताया है कि रेस्टोरेंट में आग कैसे लगी उसे पता नहीं चला। वह सो रहा था। विस्फोट होने पर वह जगा था। उक्त मामले में साजिश के तहत हत्या किए जाने की धारा में केस दर्ज किया गया है। घटना को लेकर मृतक कृष्ण कुमार झुनझुनवाला की बेटी रेशु शर्मा के बयान पर केस दर्ज किया गया है। उनका कहना है कि वहां पर दो धमाके हुए। पहला धमाका अज्ञात वस्तु से जबकि दूसरा एलपीजी सिलेंडर से हुआ। आशंका जताई जा रही है कि सिलेंडर के अलावा बैट्री भी फटा होगा।