भागलपुर। वार्ड 38 के पार्षद मोंटी जोशी के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की गई है। कोतवाली थाना से एसडीएम कार्यालय को उपलब्ध कराई सूची में उनका भी नाम है। पार्षद को गुरुवार को ही एसडीएम कोर्ट में बांड भरने को कहा गया था। पार्षद मोंटी जोशी का कहना है कि वे कोलकाता में थे इस वजह से एसडीएम कोर्ट नहीं पहुंच सके। कहा कि उनका नाम लिस्ट में कैसे शामिल किया गया, इसको लेकर अधिकारी से बात करेंगे।
भागलपुर : वार्ड 38 के पार्षद मोंटी जोशी को 107 का नोटिस


Related Post
Recent Posts