भागलपुर के बिहपुर प्रखंड अंतर्गत लत्तीपुर चौक पर शनिवार से हो अपराधिक घटनाओं के बाद गुरुवार की शाम चौक की सारी दुकानें खोली गई। दुकानों के खुलते ही बाज़ारों की रौनक लौट आई। सुबह से ही नवगछिया पुलिस कप्तान के आदेशानुसार प्रशासनिक व्यवस्था मौजूद रही। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दिन रात प्रशासन छापेमारी कर रही है।
ज्ञात हो की पुलिस कप्तान के अगुआई में की गई छापेमारी के क्रम में गोलीबाड़ी कांड के दो अभियुक्त लत्तीपुर निवासी भूसखरी रजक और शिवा यादव को गुरुवार की रात हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया था। प्रशासनिक दवाब के बाद अपराधियी फरार हो गए है।