भागलपुर। बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर के रहने वाले कुख्यात दुर्गेश साह को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से दो देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया है। इससे पहले भी वह कई गंभीर आपराधिक घटनाओं का अभियुक्त रहा है और जेल भी जा चुका है।
16 फरवरी 2023 को वह प्याज में गांजा छिपाकर जेल में बंद कुख्यात बाबा गिरोह के गौरव गोस्वामी को पहुंचाने गया था। गेट पर जांच के दौरान वह पकड़ा गया था और केस दर्ज होने के बाद जेल भेजा गया था। इस साल 20 जून को सैंडिस से दुखन साह नाम के युवक के अपहरण मामले में भी दुर्गेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अपह्त युवक के मामा प्रदीप कुमार साह ने 21 जून को तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया था। उनका कहना था कि जमीन बेचने से मिले पैसे पर दुर्गेश की नजर थी, इसी वजह से उसने भांजे का अपहरण किया था।