भागलपुर। नवगछिया में कोसी का जलस्तर बढ़ने से नए इलाकों में पानी फैलने लगा है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया के अनुसार 36 घंटे में यहां कोसी का जलस्तर 45 सेमी बढ़ा है। इसमें और वृद्धि को लेकर अलर्ट किया गया है। मंगलवार को जलस्तर 30 सेमी बढ़ सकता है।
जलस्तर में तेज वृद्धि से नारायणपुर की रायपुर पंचायत के तेलडीहा गांव जाने वाली सड़क पर खतरा मंडराने लगा है। मदरौनी इलाके के बसवाट में भी पानी बढ़ रहा है। अभियंता 24 घंटे तटबंधों पर नजर बनाए हुए हैं। इधर, गंगा के जलस्तर में भी बढ़ोतरी को लेकर केंद्रीय जल आयोग ने अलर्ट किया है। आयोग के मुताबिक, मंगलवार को भागलपुर में गंगा के जलस्तर में 27 सेमी और कहलगांव में तीन सेमी की बढ़ोतरी हो सकती है।