भागलपुर। पास सिस्टम मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी व फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में लागू हुआ तो अस्पताल के अंदर की भीड़ तो कम हो गई। लेकिन मरीजों की देखभाल करना परिजनों के लिए मुश्किल हो गया। क्योंकि एक पास पर एक ही व्यक्ति को अंदर प्रवेश करने को मिल रहा था। मरीजों को बाथरूम से लेकर जांच कराने में मुश्किल हो रहा था। गुरुवार से मरीजों को जारी एक पास पर अब दो परिजनों को अंदर प्रवेश करने की अनुमति मिल गई।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने कहा कि पास सिस्टम जब लागू किया गया था, उस वक्त ही एक पास पर दो परिजनों को अंदर प्रवेश का नियम बनाया गया था। लेकिन सुरक्षाकर्मियों को भ्रम हो गया और वे एक पास पर एक ही परिजन को अंदर जाने देने लगे।