Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : काली पूजा समिति के नाम से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, केस दर्ज

ByKumar Aditya

अक्टूबर 19, 2024
Kali visarjan Bhagalpur

भागलपुर। सोशल मीडिया पर काली पूजा समिति के नाम से आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में मेढ़पति रवि कुमार तांती ने इशाकचक थाना में केस दर्ज कराया है।

उन्होंने दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। मेढ़पति का कहना है कि डेविड आर्या और अंशु के आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है। केस दर्ज कराने वाले रवि ने पुलिस को बताया है कि डेविड नाम से बनाए आईडी का संचालन सुजीत कुमार कर रहा है जबकि दूसरे का अंशु ही कर रहा है जो किसी अन्य पूजा समिति का सदस्य है। थाना में दिए आवेदन में कहा गया है कि दोनों मिलकर वर्ष 2022 में कटहलबाड़ी में काली पूजा विसर्जन के दौरान हुई फायरिंग की घटना का बदला लेने के उद्देश्य से आपत्तिजनक पोस्ट कर शहर में भय का माहौल उत्पन्न करने की कोशिश कर रहा है। आरोपियों पर 2022 में हुई घटना को लेकर दर्ज कांड के गवाहों को भी धमकाने का आरोप मेढ़पति ने लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।