भागलपुर : संपूर्ण भारतवर्ष में विगत 4 वर्षों से राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत अनवरत गरीब, असहाय व लाचार लोगों की निस्वार्थ सेवा करते आई है। बताते चलें कि सूबे में भी इस संगठन के तमाम पदाधिकारियों ने एक मसीहा की भूमिका अदा की है।
चाहे वृद्ध व्यक्ति को सहारा देकर या बाढ़ पीड़ित परिवार को राहत सामग्री वितरण कर या चिकित्सा सेवा शिविर लगा कर। इन तमाम कार्यों को देखते हुए इस संगठन के रोजगार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष को पदोन्नति मिली है। माननीय सुमित कुमार जी को मुख्य कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय सलाहकार समिति महासचिव बनाया गया है।
इसको लेकर आज मानवाधिकार संगठन के तमाम पदाधिकारियों ने भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र स्थित बाइपास टोल प्लाजा के समीप चिकित्सा सेवा आश्रम में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया।इस मौके पर इस संगठन के प्रदेश स्तरीय व जिला स्तरीय तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।