भागलपुर। सनोखर थाना क्षेत्र की शादीशुदा युवती वेरायटी चौक के पास से लापता हो गई। उसकी मां ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि बेटी की शादी इसी साल उर्दू बाजार के रहने वाले लड़के के साथ की है। वेरायटी चौके के पास खरीदारी के लिए वह आई थी।
किताब खरीदने की बात कह वह लापता हो गई। महिला ने कहा कि उनकी बेटी पहले टीएनबी के छात्र अनुज से बातचीत करती थी। आशंका है कि बेटी को भगाने में उसका ही हाथ है।