भागलपुर। बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज महादेव लेन के शशि मोदी के साथ हुई मारपीट मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी सिटी ने बताया कि रिषी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बबरगंज थाना अंतर्गत कुतुबगंज महादेव लेन के रहने वाले शशि मोदी के साथ हुई मारपीट मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस की टीम ने लोदीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले रिषी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरतलब हो कि नौ सितंबर को शशि मोदी पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था।
चौधरीडीह के अरविंद यादव पर हमले का आरोप
शशि मोदी के पिता सुरेश मोदी ने बताया कि चौधरीडीह के अरविंद यादव के साथ लगभग 30-40 लोगों ने उनके बेटे पर हत्या की नीयत से हमला कर दिया। जब हंगामा की आवाज सुनकर दरवाजा खोले तो देखा कि अरविंद यादव कह रहा है कि कहा कहां है सुरबा मोदी, उसे भी मारो। फिर शशि मोदी की मां ने तुरंत दरवाजा बंद कर दिया। तब तक मालूम हुआ कि उनके बेटा शशि को मारकर खून से लथपथ कर दिया है।
जबतक पड़ोसी का जुटान होने लगा, तो हमलावर भाग गये थे।