भागलपुर। रसलपुर के कामदेव पंडित से 1.12 लाख की ऑनलाइन ठगी हुई जिसको लेकर उन्होंने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि अंजान नंबर से कॉल आने पर एसीबीआई के पदाधिकारी का नंबर सर्च कर निकाला और बात की। उस शख्स ने एक फॉर्म टच करने को कहा। उसे टच करते ही मोबाइल हैक हो गया और दो खातों से पैसे की अवैध निकासी कर ली गई।
भागलपुर : 1.12 लाख की ऑनलाइन ठगी


Related Post
Recent Posts