भागलपुर: सबौर प्रखंड ग्राम पंचायत ममलखा के मसारू गांव के कई ग्रामीण पहुंचे सबौर प्रखंड अंचलाधिकारी से मिलकर मलखा पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार द्वारा मुआवजे के नाम पर रुपया मांग की थी। अपनी बात रखी एवं आवेदन के द्वारा कार्रवाई करने की मांग की ग्रामीणों के द्वारा बताया गया मुखिया जी बोले अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सबौर को मिठाई खाने के लिए रुपया देना होगा तभी सभी लोगों को कटाव वाले मुआवजा मिलेगा।
वहीं अंचलाधिकारी सबौर सौरभ कुमार द्वारा बताया गया अगर प्रखंड के किसी पदाधिकारी के नाम पर कोई भी दलाल हो रुपया लेता है तो लोगों से अनुरोध है उनका वीडियो एवं किसी भी साक्ष्य को लेकर मेरे पास अवे कानूनी कार्रवाई होगी। देखने वाली बात यह होगी ग्रामीण जो आरोप लगा रहे हैं उसमें क्या कार्रवाई होती है।