भागलपुर समांनातर पुल
भागलपुर में बन रहे समानांतर पुल निर्माण का कार्य बरारी साइड से एक साथ दो पिलर से हुआ है। गंगा घाट के नजदीक और उससे 75 मीटर दूरी पर दूसरे पिलर का आधार बनाया गया है। मॉर्थ के अभियंताओं ने बताया कि आधार तैयार होने के बाद खुदाई होगी और भी कंक्रीट का काम कराया जायेगा। पिलर के लिए फर्मा तैयार कर लिया है। मौजूदा कर्मचारियों ने बताया कि काम में तेजी आयी है। ये दोनों पिलर का फाउंडेशन धरातल से ऊपर होने के बाद गंगा में पिलर का निर्माण शुरू किया जाएगा। इससे पहले नवगछिया की तरफ से पिलर का फाउंडेशन कार्य प्रगति पर है। नवगछिया तरफ चौथे पीलर का काम कटाव के पास शुरू हुआ है। तीन पिलर का फाउंडेशन जमीन से ऊपर हो गया है।