भागलपुर की पार्किंग होगी स्मार्ट! मल्टीलेवल पार्किंग बनकर हुआ तैयार, मिलेगी शहरवासियों को सुविधा

PhotoCollage 20231018 000019621

भागलपुर वासियों को अब पार्किंग की असुविधा नहीं होगी. आपकी गाड़ी अब आसमान में नजर आएगी. दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भागलपुर के कचहरी चौक के समीप मल्टीलेवल पार्किंग बनकर तैयार हो गया है. इस तैयारी पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सैन ने बताया कि दुर्गा पूजा के पूर्व इस पार्किंग को शुरू कर दी जाएगी.

ताकि शहर में आने वाली बड़ी गाड़ियों की पार्किंग यहां हो सके. इसके साथ ही छोटी गाड़ियों की पार्किंग भी यथासंभव शीघ्र हो सके. जिसके कारण जाम की समस्या बनी रहती थी, उस कारण को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके.

जल्द से जल्द इसकी होगी शुरुआत

शहरी क्षेत्र में आने वाली बड़ी गाड़ियों को पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क के किनारे गाड़ियां खड़ी कर दी जाती है. जिसके वजह से लगातार बाजार के एरिया में जाम जैसी समस्या बनी रहती है. वही DM सुब्रत सेन ने बताया कि लगभग काम पूरा हो चुका है. जल्द से जल्द इसकी शुरुआत कर दी जाएगी. आपको बता दें कि जिला परिषद के जमीन पर या मल्टीलेवल पार्किंग बनाकर तैयार किया गया है.

मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन लगाने की व्यवस्था

आपको बता दें कि इसमें मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन सभी को लगाने की व्यवस्था है. इसमें टेक्निक के माध्यम से आपकी गाड़ी को ऊपर भेज दिया जाएगा. नीचे से ट्रॉली आपकी गाड़ी को लेकर ऊपर जाएगी, जहां जगह खाली होगी वहां पर आपकी गाड़ी को शिफ्ट कर दिया जाएगा. सबसे खास बात की इसमें ड्राइवर की रहने की जगह बनाई जा रही है.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.