भागलपुर जिला अंतर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर जिछो गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में साधारण बुखार में एक मरीज की हुई मौत।मृतक की पहचान सबौर थाना क्षेत्र के सरधो निवासी गुड़िया देवी के रूप में हुई है।मृतक महिला के पति संजय मंडल ने कहा कि साधारण बुखार में डा प्रवीण के क्लीनिक में लेकर आया था जैसे ही सुई लगाया गया इसकी स्थिति दैयनीय हो गई और तत्क्षण मौत हो गयी।
वहीं मृतका के परिजन क्लीनिक में हंगामा व विलाप करते दिखे।डाक्टर क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया और कम्पाउन्डर भी। वहीं स्थानीय थाना की पुलिस भी पहुंची है।