सैंडिस कंपाउंड के समीप दो चोर को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत सैंडिस कंपाउंड के समीप आज दो चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा और दोनों चोरों को स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने तिलकामांझी थाना को सूचना दिया और इस सूचना के बाद तिलकामांझी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों चोरों को अपने गिरफ्त में लेकर थाना चली गई।
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि सैंडिस कंपाउंड के पास एक बैटरी की दुकान से बैटरी का चोरी पिछले दिनों हुआ था और इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरों का चेहरा साफ आ गया था। इसके बाद दुकानदार फिराक में थे और आज दोपहर उसी रास्ते से दोनों चोर अपनी बाइक से जा रहा था इसी दौरान स्थानीय लोगों के साथ दुकानदार ने पकड़ लिया।