भागलपुर : डायल 112 की मनमानी के विरोध में घोघा के लोगों ने किया एनएच 80 जाम
भागलपुर : घोघा में डायल 112 के मनमानी से तंग लोगों ने सड़क जाम कर रोष प्रकट किया। दरअसल, रविवार को डायल 112 की टीम ने वर्तमान सरपंच गीता प्रभाकर के घर में घुसकर हंगामा किया, लाठी भांजी। इसमें कई लोग चोटील हुए जिसके बाद डायल 112 के खिलाफ रविवार को लोग सड़क पर उतर गए। नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।
पक्कीसराय सरपंच गीता प्रभाकर कहती है कि 112 के ड्राइवर और पदाधिकारी शाम साढ़े चार बजे अचानक मेरे ग्राम कचहरी में घुस गए। यहां मौजूद पक्कीसराय निवासी लूचो मंडल की लाठी से पिटाई करने लगे। अफरातफरी में कई लोग चोटील हो गए । पुलिस की पीटाई का सबसे ज्यादा शिकार पक्कीसराय निवासी लूचो मंडल हुआ। पुलिस द्वारा पीटाई के दौरान पीड़ित लूचो मंडल का पुत्र आनंद कुमार पिता के बचाव में आया तो उसकी भी सड़क पर पटक कर पीटाई कर दी गई और घसीटते हुए जबरन गाड़ी में लादकर थाना ले जाया गया।
पुलिस अब तक कारण भी स्पष्ट नहीं कर रही है। घटना के विरोध मे शाम पांच बजे से छह बजे तक एनएच 80 मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया। जाम की सूचना मिलते ही घोघा थाने से पुलिस पदाधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों को सहयोग का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने छह बजे जाम समाप्त कर दिया। इस मामले में पुलिस से पूछने पर, पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.