वार्ड 42 की जनता ने रोड पर नाले के गंदा पानी के जमाव को लेकर किया जमकर प्रदर्शन,समस्या के समाधान को लेकर उप नगर आयुक्त से लगाई गुहार
भागलपुर जिले के दक्षिणी क्षेत्र के वार्ड संख्या 42 में रामदेव साह लेन,गुलाबी बाग अलीगंज के मोहल्ले वासी नाले के जल जमाव की स्थिति से पिछले 5 वर्षों से नरकीय जीवन व्यतीत करने को लेकर विवश है।
इस मोहल्ले में रोड पर नाले का गंदा और बदबूदार पानी फैल गया है। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही साथ लोगों के घरों में नाले का गंदा पानी भी प्रवेश कर रहा है जिसके कारण मोहल्ले वासियों का जीना दूभर हो गया है।
वही इस मोहल्ले में एक स्कूल भी है जिस कारण छात्राओं को भी इस रोड से होकर स्कूल आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर मोहल्ले के दर्जनों की संख्या में महिलाएं पुरुष एवं स्कूली छात्राओं ने जमकर हंगामा करते हुए वार्ड पार्षद का विरोध किया। इस संबंध में मोहल्ले के लोगों ने बताया कि हमारे गली में नाले के ऊपर जो पुलिया बनाया गया है वह धस गया है और नाली का पानी जिस पोखर में जाता है उसको आसपास के घरों के लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण नाली का गंदा पानी जाम हो गया है और पोखर भी भर गया है।जिस कारण से नाली का गंदा पानी सड़क पर फैल कर हमारे घरों के अंदर प्रवेश कर रहा है। जिस कारण हम सभी मोहल्ले वासी और सड़क पर चलने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
साथ ही साथ हम सभी मोहल्ले वासियों को कई तरह की बीमारियों के खतरे का भय बना रहता है। वही मोहल्ले वासियों ने कहा कि संबंध में हम लोगों ने कई बार वार्ड पार्षद एवं नगर निगम के अधिकारियों से इसकी लिखित शिकायत की लेकिन अभी तक इस समस्या का उचित समाधान नहीं हो पाया है।
वहीं दूसरी ओर इस समस्या से निजात पाने को लेकर मोहल्ले के दर्जनों महिला पुरुष नगर निगम पहुंचकर उप नगर आयुक्त मोहम्मद आमिर सोहेल से मुलाकात की और इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर गुहार लगाई।