कल भागलपुर के दियारा इलाके में हूई गोलीबारी में भागलपुर पुलिस का एक्शन, पांच को किया गिरफ्तार

Screenshot 20231101 150203 WhatsApp 1

कल दियारा इलाके में चले अंधाधुंध गोलीबारी में भागलपुर पुलिस ने एक्शन लिया है। भागलपुर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। भागलपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार

दिनांक – 01.11.23 को प्रातः 10:00 बजे विक्रमशीला पुल के निचे गंगा नदी के दियारा क्षेत्र में गोली-बारी होने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, नगर के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक, नगर के निगरानी में बरारी थाना, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना, नाथनगर थाना, सी०आई०ए०टी०- 1 तथा वज्रा – ए० की संयुक्त विशेष टीम बनाकर दियारा क्षेत्र भेजा गया था ।उक्त गठित टीम द्वारा नवगछिया के परबत्ता थाना एवं राघोपुर थाना के सहयोग से आस-पास के सम्पूर्ण दियारा क्षेत्र में विधि-व्यवस्था एवं area domination के दृष्टिकोण से छापामारी एवं सर्च अभियान चलाया गया।

गोलीबारी की घटना के पिछे खेती करने के एवज में रंगदारी मांगने की बात प्रकाश में आई तथा घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान जब्त प्रदर्श के आलोक में औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना द्वारा सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया ।

तत्पश्चात उपरोक्त गठित टीम द्वारा नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, परबत्ता थाना, गोपालपुर थाना एवं ईस्माइलपुर थाना के सहयोग से रात्रि में छापामारी कर नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र से 05 लोगों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से सी०आई०ए०टी० टीम, वज्रा टीम एवं विभिन्न थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है।

 

गिरफ्तारी-

01. सूरज मंडल, पे0 – जर्नादन मंडल

02. सत्तन मंडल

03. जयराम मंडल, दोनों पे०- स्व० गुरुदेव मंडल

04. मनीष कुमार

05. हरिसुमन कुमार दोनों पे० – रामजी मंडल, सभी सा०- बड़ी अलालपुर, थाना-परबत्ता (नवगछिया)।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.