एक तरफ जहां भागलपुर पुलिस अपराध पर नकेल कसने के लिए लगातार क्राइम मीटिंग कर रही है वहीं दूसरे तरफ भागलपुर में अपराधी खुलेआम गोलीबारी करते दिख रहे हैं अंधेरी रात ढलते ही उनके हाथों में पिस्तौल और राइफल होता है और अपनी रंगदारी की मांग शुरू कर देते हैं ऐसा ही कुछ मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, यह वीडियो भागलपुर औद्योगिक थाना प्रक्षेत्र की है.
भागलपुर पुलिस को सूचना मिली की औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना के ग्राम मनसरपुर प्राथमिक विद्यालय के पास कुछ व्यक्ति बीती रात फायरिंग कर रहे हैं तथा रंगदारी की मांग कर रहे हैं।यह सूचना मिलते ही कार्रवाई हेतु औद्योगिक प्रक्षेत्र पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और 05 व्यक्तियों को एयर गन एवं बुलेट के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार 05 व्यक्तियों में से 03 व्यक्ति शराब के नशे में पाये गयें। वहीं पुलिस ने पांचो आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एयर गन एवं बुलेट बरामद किया। गिरफ्तार युवक में सतीश कुमार,पवन यादव, निशांत कुमार, सुमन कुमार और चंदन कुमार हैं। सबों का अपराधीक इतिहास कंगाल जा रहा है। यह जानकारी प्रेस वार्ता कर एसपी सिटी अमित रंजन ने दी।