भागलपुर। हबीबपुर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट करने और इलेक्ट्रॉनिक्स सबूत के साथ जालसाजी करने के आरोप में पुलिस ने घटना के आरोपी विजय दास और राकेश दास को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से ही दोनों अभियुक्त फरार थे, पुलिस को उनकी तलाश थी।