भागलपुर। आरपीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आलोक पर चोरी के एक मोबाइल के साथ हबीबपुर थाना क्षेत्र के मोहिब्बलीचक निवासी मो. साहिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने बताया गुरुवार को आरपीएफ की टीम गश्त कर रही थी। इसी क्रम में प्लेट फार्म संख्या 06 के पश्चिमी छोर पर एक युवक आरपीएफ की टीम को देख भागने लगा। टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। उसके पास के चोरी मोबाइल बरामद हुआ। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बरारी से बाइक चोरी
तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर के रहने वाले शख्स की बाइक बरारी इलाके से चोरी हो गई। घटना को लेकर पीड़ित संदीप कुमार ने थाने में केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया है कि उनका बेटा सत्यम कोचिंग गया था। कोचिंग सेंटर के बाहर से बाइक चोरी हो गई।