भागलपुर : V2 माल के बेसमेंट में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़

Sex racket v2Sex racket v2

भागलपुर : ततारपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट का एक बड़ा मामला का खुलासा किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड और दो फेडरल एवं दो युवती को गिरफ्तार किया है।

Video

यह पूरा मामला तातारपुर थाना क्षेत्र के आशाआनंदपुर चौक के पास स्थित भी V2 मॉल के बेस्टमेंट का है। जहां से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किया करवाई किया है मास्टरमाइंड V2 संचालक दिलीप कुमार सिंह के मोबाइल से पुलिस ने व्हाट्सएप चैट बरामद किया है। जिसमें कुछ लड़कियों का फोटो कीमत के साथ मिला है। पुलिस ने छापामारी करते हुए यहां से मैनफोर्स कंपनी का कंडोम एवं टैबलेट भी बरामद किया है।

गिरफ्तार लोगों में शामिल V2 मॉल के संचालक दिलीप कुमार सिंह एवं मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र निवासी राम प्रसाद दास के पुत्र अमर कुमार दास उर्फ अमित, एवं हबीबपुर थाना क्षेत्र के महेंद्र शाह के पुत्र राहुल कुमार साह एवं दो युवती को गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में शुक्रवार को सिटी एसपी के.रामदास ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि तातारपुर थाना पुलिस को 25 सितंबर को गुप्त सूचना मिली की आशाआनंदपुर चौक के पास स्थित V2 मॉल के बेस्टमेंट में कुछ लड़का एवं लड़कियों के द्वारा आपत्तिजनक कार्य किया जा रहा है।

सूचना को सत्यापन करते हुए एसएसपी के निर्देश पर ट्रेनी डीएसपी सह थाना अध्यक्ष ततारपुर के द्वारा अपने दलबल के साथ भी मॉल के बेस्टमेंट में छापामारी किया गया। जहां बेसमेंट स्थित केबिन संख्या एक एवं केविन संख्या तीन से एक-एक युवती वह एक-एक युवक को आपत्तिजनक स्थिति में मिला। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि हम लोग पैसा लेकर देह व्यापार का काम करते हैं। आपत्तिजनक देव्यापार के आरोप में दोनों युवक एवं युवती को गिरफ्तार कर लिया गया। पूरे प्रकरण में पता चला कि मॉल मालिक इस मामले में संलिप्त है।

गिरफ्तार आरोपी के निशानदेहीं पर पुलिस ने मालिक दिलीप कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दिलीप कुमार सिंह के मोबाइल से पुलिस ने कुछ लड़कियों का फोटो रेट के साथ लिखा हुआ बरामद किया है। घटना स्थल से इस्तेमाल किया हुआ बिना इस्तेमाल किया हुआ कंडोम तथा टैबलेट बरामद किया गया है इस मामले में तातारपुर थाना में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp