भागलपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का किया पर्दाफाश

20241024 220326

भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल भागलपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 युवतियों सहित 10 अपराधियों को बड़ी संख्या में अवैध सिम कार्ड ,एटीएम कार्ड, चेक बुक,पासबुक,बाइक,सोने के जेवरात,लैपटॉप रजिस्टर के साथ धर दबोचा है।

भागलपुर के सिटी एसपी के रामदास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 19 अक्टूबर को प्रतिबिंब पोर्टल की निगरानी के दौरान एक मोबाइल नंबर संदिग्ध प्रतीत हुआ। जिसका लोकेशन भागलपुर पाया गया जिसके विरुद्ध शिकायत देश के अलग-अलग हिस्सों में पाए गए जो लगभग 2 लाख 70000 हजार रुपया साइबर धोखाधड़ी से संबंधित था। इसके बाद सीनियर एसपी के निर्देश पर साइबर थाना अध्यक्ष अकील अहमद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन मामले के उद्वेदन को लेकर किया गया।

टीम ने बरारी थाना क्षेत्र के मनाली चौक के समीप एक मकान में छापेमारी की ।जहां फर्जी सेल्स एडवर्टाइजमेंट सेंटर से साइबर क्राइम करने के तरीके देखकर पुलिस अचंभित रह गई।सीटीएसपी ने बताया कि बंगाल 24 परगना नॉर्थ के रहने वाले राहुल उर्फ जीशान अली जो साइबर ठग गिरोह का मास्टरमाइंड भी है, वह अपनी पत्नी और मित्र मोहम्मद छोटू और छोटू की गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर गिरोह का संचालन कर रहा था और भागलपुर की भोली भाली लड़कियों को कॉल सेंटर मैं काम करने का लोभ देकर उसे साइबर ठगी के धंधे में लगा देता था।

भागलपुर में लगभग 6 महीने से यह गिरोह सक्रिय था और अब तक भागलपुर से गिरोह के द्वारा देश के अलग अलग हिस्सों से डेढ़ करोड़ रुपया की ठगी कर चूका है, सीटीएसपी के.रामदास ने बताया कि अब तक छह युवतिओं सहित 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

ठग गिरोह में पश्चिम बंगाल, भागलपुर और जमुई के साइबर ठगों की संलिप्ता सामने आई है। जल्द ही साइबर ठग गिरोह के बचे हुए सदस्य सलाखों के पीछे होंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.