भागलपुर:भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित तनिष्क ज्वैलर्स में डकैती की योजना बना रहे गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी तिलकामांझी थाना क्षेत्र में बड़ी डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी व मानवीय सूचनाओं के आधार पर अभियुक्त मोबिन उर्फ मुस्ताक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर तनिष्क ज्वैलर्स में डकैती की योजना बना रहा था।
पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अन्य फरार साथियों की तलाश में भी लगातार छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- नाम: मोबिन उर्फ मुस्ताक
- पिता का नाम: स्वर्गीय मुस्ताक
- पता: मुसल्लम टोला, थाना – इस्लामनगर, जिला – भागलपुर
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
- मृत्युंजय कुमार (थानाध्यक्ष, ईशाकचक थाना)
- शंभु पासवान (थानाध्यक्ष, तिलकामांझी थाना)
- रंजन कुमार (प्रभारी, डीआईयू-2)
- धर्मेंद्र कुमार (डीआईयू-2)
- शेखर कुमार (ईशाकचक थाना)
- आशिफ असरार (ईशाकचक थाना)
- सुशील राज, एजाज रिजवी, अन्य डीआईयू टीम
- ओमेंद्र रक सिंह, प्रकाश कुमार, अमित कुमार (डीआईयू टीम)
भागलपुर पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में संभावित बड़ी वारदात को टाल दिया गया है और आम नागरिकों में सुरक्षा को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ है।