भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर राज्यीय लुटेरा गिरोह के सरगना को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Screenshot 70

भागलपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने दो वर्षों से फरार चल रहे अंतर राज्यीय लूटेरा, नशा कारोबारी और भू माफिया सरगना भागलपुर के पुरैनी निवासी मोहम्मद फैयाज को लोडेड देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ उसके घर से धर दबोचा.

सिटी एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मोहम्मद फैयाज की गिरफ्तारी को लेकर भागलपुर के डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डॉक्टर गौरव कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था, विशेष टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कुख्यात अपराधी को उसके घर से एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा.

सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का नेटवर्क बिहार , झारखंड और बंगाल में सक्रिय है , यह गिरोह मुख्य रूप से रंगदारी, नशा का कारोबार और भू माफिया के रूप में काम करता है, फैयाज के खिलाफ भागलपुर के जगदीशपुर थाने में ही तीन रंगदारी के मामले दर्ज है, सिटी एसपी अमित रंजन ने बताया कि जल्द ही पूरे नेटवर्क को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.