भागलपुर पुलिस ने दिखाई मानवता, दिव्यांग व्यक्ति हो रही थी तकलीफ, जवानों ने कंधे पर बैठाकर रिक्शा तक पहुंचाया

132166a5 dbe9 460b 9983 a8dd4d6cc8d0 1697538177375 1

बिहार पुलिस के आपने कई किस्से सुने होंगे उनके कई चेहरे देखे होंगे लेकिन भागलपुर में बिहार पुलिस के ऐसे चेहरे सामने दिखे हैं जहां आपके मुंह से निकलेगा वह क्या बात है, सचमुच ऐसा ही कुछ तस्वीर कैमरे में कैद हुआ भागलपुर समाहरणालय से. भागलपुर के समाहरनालय स्थित कल्याण विभाग में एक दिव्यांग व्यक्ति अपने काम के लिए पहुंचा था.

लेकिन चलने में उसे काफी परेशानी हो रही थी और उसे दिव्यांग के पास बैसाखी भी नहीं थी यह देख बिहार पुलिस के जवानों के आंखें पसीज गए और दो जवानों ने उसे अपने हाथों पर उठाकर टोटो रिक्शा पर बिठाया और जीरोमाइल छोड़ने के लिए कहा, यह तस्वीर देखने से ऐसा जरुर महसूस होता है कि बिहार पुलिस सिर्फ सुरक्षा के लिए ही नहीं सहायता के लिए भी बने हैं उनके अंदर भी एक संवेदना है ऐसे भागलपुर पुलिस को सलाम है. .

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.