भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बालू माफियाओं द्वारा पुलिस को मानो तो चुनौती दे दिया गया था. जब स्थानीय पुलिस और जिला पुलिस के जवान अवैध बालू खनन रोकने घाट पर गए तो पुलिस को आते देख बालू माफिया के द्वारा पुलिस प्रशासन पर अंधेरे में लगातार कई राउंड फायरिंग किया जाने लगा.
इस घटना को जिला पुलिस प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के द्वारा एक SIT का गठन किया गया. जिसमें शामिल सौम्य प्रियदर्शी, जगदीशपुर थाना प्रभारी रंजीत कुमार, मुरलीधर शाह, मिथिलेश कुमार, सुशील कुमार, सूरज कुमार, बच्चन कुमार, अभिमन्यु कुमार सिंह बालू माफियाओं का कमर तोड़ने में जुट गए.
इधर छापेमारी में कई बालू माफियाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसमें नितेश कुमार पिता स्वर्गीय मणि यादव, राजेश कुमार पिता प्रेम शंकर यादव, दिवाकर यादव पिता सच्चिदानंद यादव, अजीत यादव पिता सच्चिदानंद यादव एवं बिट्टू कुमार पिता हीरालाल यादव शामिल है. सभी मोतीपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के रहनेवाले बताये जा रहे है. इन सभी के गिरफ्तारी के दौरान दो अवैध कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया.