मुंगेर। भागलपुर स्थित कल्याण ज्वेलर्स दुकान में शुक्रवार को हुए 19 ग्राम सोना के जेवर चोरी मामले में मुंगेर पहुंची भागलपुर कोतवाली थाना की पुलिस ने शनिवार को जमालपुर से रिंकू देवी नामक एक महिला को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार महिला चोर की निशानदेही पर मुंगेर कोतवाली थाना पुलिस के सहयोग से बेकापुर स्थित एक ज्वेलरी दुकान से एक ज्वेलर्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में चोरी का सामान खरीदने की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना को लेकर दिनभर कोतवाली थाना में गहमा-गहमी बनी रही। कल्याण ज्वेलर्स में हुए चोरी मामले की जांच करने भागलपुर कोतवाली थाना से 2 एएसआई सहित 10 पुलिस कर्मी मुंगेर पहुंचे थे। भागलपुर कोतवाली के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि कल्याण ज्वेलर्स भागलपुर से शुक्रवार को 19 ग्राम सोना के जेवरात की चोरी हुई थी। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि भागलपुर कल्याण ज्वेलर्स में हुए चोरी मामले की छानबीन करने कोतवाली थाना भागलपुर की पुलिस मुंगेर आई थी।