भागलपुर : प्रेमचंद शरतचंद्र स्मृति प्रतियोगिता का आयोजन
भागलपुर : नई पीढ़ी के युवाओं के बीच साहित्यिक सांस्कृतिक चेतना जागने , मानवीय मूल्य बोध एवं सामाजिक जागृति हेतु आज प्रेमचंद शरत चंद्र स्मृति कमेटी भागलपुर द्वारा,इंटर स्तरीय उर्दू बालिका उच्च विद्यालय आशा आनंदपुर में प्रेमचंद शरतचंद्र स्मृति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रेमचंद और शरत चंद्र की तस्वीर पर पूर्व कुलपति डॉक्टर फारूक अली, पूर्व प्राचार्य डॉक्टर गुरुदेव पोद्दार , डॉक्टर उपेंद्र साह, मनोज पंडित,तापस घोष, तरुण घोष के द्वारा पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर किया गया । मौके पर तापस घोष ने कहा कि आज के समय में युवाओं के बीच साहित्य के प्रति जागृति जगाना बहुत जरूरी है।
साहित्य के बगैर मानव जीवन अधूरा है सच्चे साहित्य से लगाव जरूरी है।इस प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में 600 से अधिक प्रतिभागी छात्रा छात्राओं ने हिस्सा लिया ।
जिसमें वह बाल वर्ग से लेकर स्नातकोत्तर के छात्र छात्राएं शामिल हुई। प्रतियोगिता में प्रेमचंद एवं शरत चंद्र के जीवन साहित्य , आजादी आंदोलन, गणित, चित्रांकन, निबंध लेखन, एवं क्विज को शामिल किया गया था निर्णायक मंडल में डॉक्टर दयानंद जायसवाल, इंद्राणी मुखर्जी, शैलेश कुमार, सुनील रंग , महेश कुमार, तारा कांत ठाकुर, शेखर मिश्रा, पम्मी जी, डॉक्टर वसीम राजा, प्रकाश चौधरी, प्रदीप राजहंस, रीता कुमारी, प्रमुख रूप से शामिल थे। प्रतियोगिता का नियंत्रण कपिल देव रंग और संचालन दीपक कुमार ने ने किया।
मौके पर प्रणव कुमार, ज्योति कुमारी, प्रियंका कुमारी, शांतनु गांगुली, रवि कुमार सिंह सहित दर्जनों बुद्धिजीवी समाजसेवी एवं शिक्षाविदों की उपस्थित रही।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.